Saturday, October 9, 2010
बिकाऊ है भारत सरकार, बोलो खरीदोगे ?
अरविन्द केजरीवाल
90 के दशक के अंत में आयकर विभाग ने कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों का सर्वे किया। सर्वे में ये कंपनियां रंगे हाथों टैक्स की चोरी करते पायी गयीं, उन्होंने सीधे अपना जुर्म कबूल किया और बिना कोई अपील किये सारा टैक्स जमा कर दिया। अगर ये लोग किसी और देश में होते तो अभी तक उनके वरिष्ठ अधिकारियों को जेल भेज दिया गया होता। एक कम्पनी पर सर्वे के दौरान उस कम्पनी के विदेशी मुखिया ने आयकर टीम को धमकी दी - ‘‘आपको पता नहीं हम कितने ताकतवर हैं। हम आपकी संसद से कोई भी कानून पारित करा सकते हैं। आप लोगों का तबादला भी करा सकते हैं।’’ कुछ दिन बाद ही इस आयकर टीम के एक हेड का तबादला कर दिया गया। READ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
आँख खोलने वाले आलेख के लिया आभार ........
कितना सच हम नहीं जानते ?
कोशिश करूँगा ... आपके ब्लॉग के साथ अपडेट रह सकूं.
Post a Comment